ककोड़ी की घटना
गोंदिया. देवरी तहसील के ककोडी में पिया शैलेश ताम्रकार (18) ने खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिसमें उसकी मौत हो गई.
पिया शैलेश ताम्रकार ककोड़ी की स्थायी निवासी है और उसने अपनी 12वीं कक्षा तक की शिक्षा ककोड़ी गांव के अग्रवाल कॉलेज में पुरी की है. घटना वाले दिन पिया के पिता काम के सिलसिले में राजनांदगांव गए हुए थे. जबकि पिया का भाई गांव के राशन दुकान पर राशन लेने गया था और पिया की 4 साल की छोटी बहन घर पर ही टीवी देख रही थी. पिया ने खुद को मारने का फैसला किया व गांव की दुकान से पेट्रोल ले आई. घर के अंदर अपने शरीर पर पेट्रोल डाला और खुद को आग लगा दी. जैसे ही पिया की 4 साल ही बहन को पता चला कि पिया ने खुद को आग लगा ली है तो उसने पड़ोसियों को बुलाया. उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया और गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर को मौके पर बुलाया गया. डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सुचना चिचगड़ पुलिस को दी गई. पिया की आत्महत्या का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है. चिचगड़ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
लड़की ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या
RELATED ARTICLES