गोंदिया. मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले अंतर्गत आनेवाले लाँजी पुलीस थाना अंतर्गत ग्राम भक्कुटोला मे शंकर पंधरे नामक ग्रामीण की नक्सलियों द्वारा मुखबिर होने के शक में आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई है। लाँजी पुलिस को जानकारी मिलतेही घटनास्थलपर पहुुंचकर पुलीस टीमने चारों तरफ़ एरिया डोमिनेशन और सर्चिंग में सुरु कर दी हैं।
लांजी थाने के भक्कुटोला मे नक्सलियोने की मुखबिर की हत्या
RELATED ARTICLES