Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedवर्षाताई पटेल के जन्मदिन पर 848 स्टूडेंट्स ने उठाया स्वास्थ्य जांच का...

वर्षाताई पटेल के जन्मदिन पर 848 स्टूडेंट्स ने उठाया स्वास्थ्य जांच का लाभ

गोंदिया. पाश्चात्य शैली के प्रभाव से अपने संस्कृती के साथ दिनचर्या में यहा तक किे, अपने जन्मदिन मनाने के शैलीपर प्रभाव दिनबदिन बढते जा रहा है। जन्मदिन में ऑक्षण करने की पध्दती में उसकी जगह केक काटना और मोमबत्ती फुंकना इस जैसे पाश्चात्य पध्दतीका प्रभाव आधिक हो रहा है। लेकिन इस पंरपरा को बदलकर सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह करते हुये जन्मदिन मनाना चाहिये। उक्त आशय गोंदिया शिक्षण संस्था के संचालक श्री निखिल राजेद्र जैन ने व्यक्त किये।
निखिल जैन आज एन.एम .डी. महाविद्यालय में संस्था अध्यक्षा वर्षाताई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिबीर के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।
नटवरलाल माणिकलाल दलाल महाविद्यालय के सभागृह में न्यू.जी.ई.एस.फोरम गोंदिया शिक्षण संस्था, एन.एम. डी.महाविद्यालय इनके संयुक्त तत्वज्ञान में गोंदिया शिक्षण संस्था के अध्यक्षा वर्षाताई पटेल इनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित विभीन्न कार्यक्रमों के आयोजन का संस्था सचिव श्री राजेद्र जैन ने भेंट देकर कार्यक्रम की सरहाना की व मार्गदर्शन किया।
महाविद्यालय में आयोजित भव्य स्वास्थ जॉच शिबीर के उद्घाटक तथा अध्यक्षता, संचालक श्री निखिलजी जैन ने की। प्रमृख उपस्थिति में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शारदा महाजन, सहयोग हॉस्पीटल गोंदिया के डॉक्टर अजय कन्नावार, हार्ड स्पेशिलिस्ट, डॉ.पूष्पराज नरखेडे नेत्र विशेषज्ञ, डॉ.आदित्य महाजन, जनरल फिजिशियन के प्रमृख डॉ.सुमित पीसे तथा डॉ.नेहा कडू, स्त्रीरोग तज्ञ तथा सहयोग हॉस्पीटल गोंदिया की टीम उपस्थित थी।
इस अवसर पर नेत्र जांच कराया गया। इसीप्रकार उपस्थित तज्ञ वैद्यकिय अधिकारीयो ने रोगीयों के विभीन्न समस्याओं का मार्गदर्शन कर समाधान किया। उसीप्रकार संस्था संचालक श्री निखिल जैन तथा प्राचार्य डॉ. शारदा महाजन इन्होने भी स्वास्थ जॉच कराई और छात्रों ने गीत गायन से वर्षाताई पटेल इनका जन्मदिवस उत्साहपूर्वक वातावरण में मनाया।
कार्यक्रम का संचालन कु.तरंग मुलचंदानी एव कु.लावण्या फुंडे इन्होने किया तो आभार डॉ. किशोर वासनिक इन्होने माना। सफलता हेतू महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा विभिन्न विभाग के प्रमुख और छात्रों ने अथक परिश्रम किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments