गोंदिया : शहर के श्रीनगर क्षेत्र में एक वानर को करंट लगने से वह घायल हो गया। जिसे सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद और वन विभाग की सहायता से सुरक्षित बचा लिया गया। यह घटना 16 मार्च की शाम को घटित हुई।
बता दे की श्रीनगर निवासी शारदा अग्रवाल के घर के सामने एक वानर को करंट लगने की घटना परिसर के निवासी राहुल वाढई को पता चली। उन्होंने इसकी जानकारी पूर्व नगर सेविका निर्मला मिश्रा के प्रतिनिधि विक्रांत मिश्रा को दी। जिसके बाद मिश्रा ने वन विभाग कार्यालय में घटना के बारे में बताया। लेकिन वन विभाग के कर्मचारी आंदोलन में शामिल होने की वजह से कार्यालय में कोई भी मौजूद नहीं थे। ऐसे में उन्होंने राउंड ऑफिसर डी.पी कडू से मदद मांगी। कडू अपने बीट में कार्यरत थे। मिश्रा द्वारा वानर के घायल होने की खबर उन्हें मिलते ही वे अपने सहयोगी वनपाल एल.एस अग्निहोत्री, वन रक्षक ए.बी बागड़े, रेस्क्यू टीम के वहाब तुर्क और फुलश्याम कावड़े के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद वानर का रेस्क्यू किया गया। फिलहाल वानर को वन विभाग की निगरानी में रखा जाएगा। उसकी हालत में सुधार होने के बाद उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
वानर की बचाई जान
RELATED ARTICLES