गोंदिया : मजदूरी कर देवरी से आपने गांव नकटी जा रहे बाइक सवार ने चौपहिया वाहन को टक्कर मार दी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हादस चिचगढ़ रोड स्थित अब्दुलटोला में 8 मई की रात 8.30 बजे के बीच में हुआ. मृतक माणिकचंद चौरी (48) नकटी का रहने वाला हैं. माणिकचंद चौधरी देवरी से अपने गांव नकटी जा रहा था. तभी चिचगड़ रोड स्थित अब्दुलटोला गांव के पास चौपहिया वाहन क्र. एमएच 35- एजे 1857 ने के चालक ने ब्रेक मार दिया और बाइक पीछे से टकरा गई. बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे ग्रामीण अस्पताल देवरी में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिर्यादी प्रवीण पांडुरंग चौधरी की शिकायत पर देवरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घाडगे कर रहे हैं.
वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
RELATED ARTICLES