गोंदिया. देवरी तहसील के एफडीसीएम वन क्षेत्र में वडेगांव के पास जंगल में जंगली सूअर के शिकार के लिए छोड़े गए करंट की चपेट में आने से तीन तेंदुओं की मौत की घटना 28 अगस्त की रात को सामने आई. इस मामले में वन विभाग ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार देवरी शहर से पांच किलोमीटर दूर बोरगांव बीट के एफडीसीएम के वन क्षेत्र के ग्रुप नंबर 481 में शिकारियों ने जंगली सूअर के शिकार के लिए बिजली के तार लगा रखे थे. इन तारों की चपेट में एक मादा तेंदुआ और उसके दो बच्चे आ गए और तीनों तेंदुओं की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने तेंदुए को मृत पाया तो इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. इस बीच शुरुआत में ग्रामीणों को घटनास्थल पर दो मृत तेंदुए मिले. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वन विभाग के कर्मचारियों ने रातभर जांच कर कुल आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया. चार आरोपियों ने विद्युत प्रवाहित तार लगाने की बात स्वीकार की. पुलिस ने जब इन आरोपियों से गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि तीन तेंदुओं की मौत हो गई है. उसके आधार पर 29 अगस्त की सुबह तीसरे तेंदुए की तलाश की गई. तीसरे तेंदुए का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिला. आरोपियों ने वन विभाग को बताया कि उन्होंने बिजली का तार 26 अगस्त को लगाया था. क्योंकि घटनास्थल पर तीनों तेंदुए सड़ी-गली हालत में थे. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना छह से सात दिन पहले हुई थी.
विद्युत करंट से 3 तेंदूए की मौत, चार आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES