Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedविधायक अग्रवाल के नेतृत्व में युवानेता जितेश टेंभरे और पूर्व जिप सदस्य...

विधायक अग्रवाल के नेतृत्व में युवानेता जितेश टेंभरे और पूर्व जिप सदस्य खुशबु टेंभरे का जनता की पार्टी में प्रवेश

गोंदिया : गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल के पिछले ३ वर्षो के कार्यकाल के विकासकार्य को देख गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के अनेक अन्य पार्टियों के नेता का जनता की पार्टी में प्रवेश हुआ है.जनता के विधायक विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में अनेक नेताओ ने पार्टी का दामन थाम जनता की सेवा में जुटे हुए है. विधायक विनोद अग्रवाल ने पिछले ३ वर्षो में जनता की मुलभुत समस्याओ को प्राथमिकता देकर उनके समस्याओ का निराकरण करने का मुलमंत्र पार्टी के सभी सदस्यों को दिया है. उसी के मुताबिक सभी जिल्हा परिषद सदस्य और पंचायत समिती सदस्य, सरपंच, उपसरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य साथ ही पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता कार्य कर रहे है.
विधायक विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में एतिहासिक कई जनहित के कार्य किए जा रहे है. जिससे जनता के विधायक रूप में नवाजा जाता है. वह सदैव जनता के हर सुख दु:ख और प्राथमिकता के साथ समस्याओ को सुलझाने का प्रयत्न करते है.ओनके यह कार्यकिर्द से सेन्ट्रल कृषक सेवा सहकारी संचालक और युवा समाजसेवी युवानेता जितेश टेंभरे और पूर्व जिल्हा परिषद सदस्य खुशबु जितेश टेंभरे का जनता की पार्टी में विधायक विनोद अग्रवाल की उपस्थिती में प्रवेश हुआ है और विधायक विनोद अग्रवाल ने उन्हें सबका साथ सबका विकास इसी ध्येय के साथ जनता की मुलभुत समस्याओ को प्राथमिकता देकर उनके हित में कार्य करने का संकल्प दिया है. इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित विधायक विनोद अग्रवाल, भाउराव उके अध्यक्ष, जनता की पार्टी, छत्रपाल तुरकर, अध्यक्ष जनता की पार्टी तालुका गोंदिया, कशिश जायसवाल शहर अध्यक्ष गोंदिया, मोहन गौतम जिलाध्यक्ष किसान आघाडी, मुनेश रहांगडाले सभापती पस, गोंदिया, चैतालीसिंह नागपुरे, महिला अध्यक्ष जनता की पार्टी, शिव शर्मा माजी उपाध्यक्ष नप, गोंदिया, घनश्याम पानतवने, माजी बांधकाम सभापती, दीपा चंद्रिकापुरे पिंडकेपार जिप क्षेत्र, वैशाली पंधरे जिप सदस्य, अनंदा वाढीवा जिप सदस्य, ममता वाढवे जिप सदस्य, समीर आरेकर जिल्हा अध्यक्ष युवा मोर्चा, गोंदिया, कनीराम तावाड़े, पस सदस्य, जितेश्वरी रहांगडाले पस सदस्य, शैलजा सोनवाने, पस.सदस्य, शशीबाई कटरे पस सदस्य,मंजू डोंगरे पस सदस्य, हिरामन डहाट पस सदस्य, सोनुला बरेले पस सदस्य, विद्याकला पटले, पस सदस्य, मीनाक्षी बारलिंगे पस सदस्य, लखन हरिनखेड़े महामंत्री, रामराज खरे महामंत्री, चेतन बहेकार, टीटुलाल लिल्हारे महामंत्री, कमलेश सोनवाने महामंत्री, दिलीप मुन्डेले महामंत्री, प्रभाकर ढोमने महामंत्री, लखन मेंढे महामंत्री, विनोद किराड़ महामंत्री, मोनू नागदवने महामंत्री, शेखर सहारे तालुका अध्यक्ष युवा मोर्चा, अजित टेंभरे, विक्की बघेले, इत्यादी कार्यकर्त्ता तथा पदाधीकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.

रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments