Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedविधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से २५ १५ योजना के तहत ५...

विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से २५ १५ योजना के तहत ५ करोड़ के विकासकार्यो को मंजूरी

गोंदिया : विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से ग्रामीण भाग के विकासकार्यो के लिए लेखाशीर्ष २५१५ योजना अंतर्गत ५ करोड़ के विकासकार्यो को मंजूरी प्राप्त हुई है. जिसमे मुलभुत सुविधाओं के स्वरूप रास्ता का निर्माण, नाली का निर्माण, चावडी, सभामंडप, चौक सौंदर्यीकरण जैसे विकासकार्य इस निधी के तहत किये जाएँगे. विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से ३ वर्ष के कार्यकाल में अबतक कुल २५ १५ योजना के अंतर्गत लगभग ४० करोड़ के विकासकामो को मंजूरी प्राप्त हुई है. पिछले ३ वर्ष के कार्यकाल में इस निधी के व्यतिरिक्त करोडो रूपये की निधी आवंटित कर विकासकार्य किए गए है.परन्तु पिछले २७ वर्षो में पुराने जनप्रतिनिधीयो द्वारा भूमिपूजन और श्रेय लेने की ही राजनीती चलते आई और जनता में संभ्रम फ़ैलाने का कार्य किया गया लेकिन जब से जनता के प्रेम और स्नेह से गोंदिया विधानसभा क्षेत्र की जनता का सेवा करने का अवसर प्रदान हुआ तबसे इस कार्यप्रणाली को बदलते हुए व्यक्तीगत समस्याओ के साथ, किसानो की समस्या, युवाओ की समस्या, महिलाओ की समस्या जैसे अनेक समस्याओ को विशेष प्राधान्य देने का कार्य साथ ही गाँव को शहरो से जोड़ने के लिए उच्चकोटी के मार्ग का निर्माण, यातायात को देखते हुए छोटे रेलवे उड़ान पुल का निर्माण, जैसे अनेक विकासकार्य जिसे संक्षिप्त में बताना मुमकिन नही है. विधायक विनोद अग्रवाल के संकल्पना से क्षेत्र सुजलाम सुफलाम की ओर अग्रसर होता दिखाई दे रहा है. उन्होंने जनसमस्याओ को विशेष प्राधान्य देकर जनता का हित सर्वोपरी समझकर कार्यप्रणाली से कार्य किया है. साथ ही बचे हुए शेष कार्यकाल में करोडो रूपये की निधी मंजूर करवाई जाएगी ऐसी जानकारी विधायक विनोद अग्रवाल ने दी है. इसी के साथ ही क्षेत्र की हर समस्या के लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन भी विधायक विनोद अग्रवाल ने दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments