3 करोड 20 लाख रुपये की धनराशि से नये पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ
क्षेत्र के किसान भाइयों ने विधायक विनोद अग्रवाल को दिया धन्यवाद
गोंदिया : गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हलबीटोला (सावरी) और सावरी के बीच ग्रामीण सड़क (जी.एम. 381) पर जर्जर नहर क्रॉसिंग पर पुल निर्माण का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक विनोद अग्रवाल के हाथों संपन्न हुआ. पुल का निर्माण कुल 3 करोड़ 20 लाख रुपये की धनराशि से किया जाएगा और लगभग 20 वर्षों से जर्जर पड़े पुल का पुनर्निर्माण होने से क्षेत्र के नागरिकों के साथ-साथ किसानों को भी काफी फायदा होगा. कई वर्षों से लंबित पुल निर्माण की समस्या का समाधान होने पर क्षेत्र के नागरिकों ने विधायक विनोद अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है.
20 वर्षों से लंबित था विषय : क्षेत्र के नागरिक
ग्राम हलबीटोला (सावरी) और सावरी (जी.एम. 381) के बीच ग्रामीण सड़क पर जर्जर नहर क्रॉसिंग पर जर्जर पुल के निर्माण के लिए जब नागरिकों ने तत्कालीन विधायक से संपर्क किया तो उन्हें लगातार दुर्लक्षित किया गया। आखिरकार इस पुल के निर्माण के लिए विधायक विनोद अग्रवाल के विधायक बनने की राह देखनी पड़ी और उनके विधायक बनते ही गांव के नागरिक विधायक विनोद अग्रवाल के पास पहुंचे और विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा पुल के लिए 3 करोड़ 20 लाख रुपये की मंजूरी कराये गये.
दरम्यान उमा तुरकर, भरतलाल टेंभरे, हुसनलाल ठाकरे, ओमप्रकाश अग्रवाल, जानकी प्रसाद बिसेन, भुवनसिंह रहांगडाले, योगराज बिसेन, टिटुलाल लील्हारे, लक्षण चौधरी, सोमा तुरकर, यादोराव बिसेन, ईश्वर पटले, कौशल नाईक, योगेंद्र हरीणखेडे, शोभेलाल पटले, तानुभाऊ बिसेन, प्रेमचंद बिसेन, शिवा हरीणखेडे, मुकेश नागपुरे, महेंद्र चीखलोंढे, महेश पगरवार, राधेश्याम गजभिये, लक्ष्मीकांत चीखलोंढे, नरेंद्र चिखलोंढे, टेकचंद शिहोरे, सूरज चीखलोंढे, शिवा दमाहे, मुन्ना चीखलोंढे, राजकुमार बिसेन, डोलचंद मेश्राम, पुरूषकुमार मेश्राम, शर्वेश्वर मेश्राम, चूनेश्वर पटले, भुमेश बिसेन, कमल लिल्हारे, संतोष पटले, सुरेश लिल्हारे, जयचंद लील्हारे, चैनलाल कटरे,जग्गू महाजन, कुलपत उके, योगेश तुरकर, जिवेंद्र पटले, लालचंद रहांगडाले, गिरिधारी तुरकर एवं क्षेत्र के नागरिक किसान प्रमुख रूप से उपस्थित थे.