Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedविवेक मंदिर की रिया गेडाम जिले में प्रथम

विवेक मंदिर की रिया गेडाम जिले में प्रथम

जिले में लडकियों ने मारी बाजी : 98.60 प्रतिशत का रिकॉर्ड
गोंदिया. आज ऑनलाइन जारी हुए महाराष्ट्र राज्य दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 95.81 प्रतिशत रहा। इस बार कोकण संभाग ने राज्य में अव्वल क्रमांक की वरीयता प्राप्त कर 99.01 अंक हासिल किए है। वही इस बार नागपुर संभाग का परिणाम सबसे कम 94.73 रहा। शिक्षा नगरी गोंदिया जिले ने इस बार भी बेहतर प्रदर्शन कर बेहतर अंक लाने में वरियता दर्ज की है। गोंदिया जिले से विवेक मंदिर इंग्लिश स्कूल की छात्रा कु. रिया रोशन गेडाम ने 98.20 प्रतिशत अंक लेकर जिले में पहला क्रमांक दर्ज किया है।
इसी तरह चंचलबेन एम. पटेल इंग्लिश स्कूल की छात्रा कु. उर्वशी सुनील दीघोरे ने 98.40 प्रतिशत अंक लेकर जिले में दूसरा क्रमांक व इसी स्कूल की कु. मौसमी मुनेश्वर जैतवार ने 98.20 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा क्रमांक हासिल किया है। विवेक मंदिर इंग्लिश स्कूल से 93 छात्र-छात्राएं 10वीं परीक्षा में बैठे थे। इनमें 40 विद्यार्थियों ने 90 और 90 से अधिक अंक प्राप्त कर एक रिकॉर्ड बनाने का कार्य किया है। यहां का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। गौरतलब है विवेक मंदिर कॉलेज से विगत दिनों 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में भी पलक शर्मा जिले की फर्स्ट टॉपर रही है। इसी तरह लावण्य एज्युकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित चंचलबेन एम. पटेल स्कूल का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है। संस्था के अध्यक्ष गजेंद्र फुंडे ने जानकारी दी कि, स्कूल से 78 विद्यार्थियों ने कक्षा 10 बोर्ड की परीक्षा दी थी। इनमें 14 स्टूडेंट्स 90 से अधिक अंक प्राप्त किये वही 38 स्टूडेंट्स ने 80 से अधिक अंक लेने में सफलता प्राप्त की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments