गोंदिया : वृक्षधरा फाउंडेशन के द्वारा १० मार्च की शिव मंदिर, नागराधाम में हिंदवी स्वराज्य संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर इस कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में श्री. चमनलाल जी बुड़ेकर थे, तथा मा. सरपंच श्री. धनलाल की नागपुरे, उपसरपंच श्री. नरेश जी नागरीकर, ग्रामपंचायत सदस्य श्री. घनश्याम जी लिल्हारे, श्री. रामेश्वरजी चिखलोंडे, श्री. प्रकाशभैया बुडेकर, श्री. मेहतर पगरवार, शि. मं. ट्र. अध्यक्ष श्री. पन्नालाल जी मचाड़े, सचिव श्री. सियाराम जी मंडाले, श्री. बिहारीलाल जी लिल्हारे, श्री. वासु बांते, श्री. राजकुमार गणवीर तथा वृक्षधरा फाउंडेशन के सलाहकार श्री. सुरेंद्र जी लिल्हारे, श्री. सुरेश जी लिल्हारे, श्री. डुबेलाल जी बारेवार, श्री. मुरली लिल्हारे, वृक्षधरा फाउंडेशन के स्वयंसेवक नितेश बारेवार, राकेश दमाहे, अजय दमाहे, गिरसिंग ढेकवार, योगेश बारेवार, अजय लिल्हारे, आशीष ढेकवार, दुर्गाप्रसाद दमाहे, प्रतिक बांते, कुंदन ढोमने, शिवम बारेवार, प्रताप गंगभोज, पियूष भारती, बंटी बांते, सुशिल सोनी, गुड्डा द्विवेदी, दिनेश ठाकुर उपस्थित थे। श्री. सुरेश जी लिल्हारे इनके द्वारा मंच संचालन किया गया साथ ही वृक्षधरा फाउंडेशन के सदस्य गिरसिंग ढेकवार तथा ग्रामपंचायत सदस्य श्री. प्रकाश भैया बुड़ेकर एवं रामेश्वरजी चिखलोंडे इनका जन्मदिन भी मनाया गया।
वृक्षधरा फाउंडेशन द्वारा नागराधाम में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई
RELATED ARTICLES