Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedवैद्यकिय महाविद्यालय में सुधार करें, अन्यथा लगाएंगे ताला

वैद्यकिय महाविद्यालय में सुधार करें, अन्यथा लगाएंगे ताला

रूपाली उके ने दी चेतावनी : अधिष्ठाता को सौंपा ज्ञापन
गोंदिया. शहर के शासकीय वैद्यकिय महाविद्यालय में सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एक्स-रे के लिए मरीजों की लंबी लाइन लगती है. घंटो तक लोगों को खाली पेट रूकना पड़ता है. तब भी मरीजों का नंबर नहीं लग पाता. ऐसे में महिलाएं, बुजूर्ग, बच्चें या कोई अन्य मरीज तबियत खराब होने के बाद भी कतार में लगे रहते है. अक्सर लोग नंबर नहीं लग पाने के कारण निराश होकर चले जाते है और फिर अगले दिन वहीं समस्या से आम जनता को जूझना पड़ता है. कोई पहचान का हो या कुछ ज्यादा पैसे देकर लोग दलाल के माध्यम से अपना नंबर लगा लेते है. पर ऐसे में दूसरों के साथ अन्याय होता है. जिसे गंभीरता से लेकर महिला कांग्रेस की महासचिव रूपाली यादोराव उके ने अधिष्ठाता को ज्ञापन सौंपकर बदहाल व्यवस्था को 15 अगस्त तर सुधार करें अन्यथा 16 अगस्त को अधिष्ठता के कार्यालय में ताला लगाने की चेतावनी दी है. इस अवसर पर प्रदेश सचिव अमर वराडे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिर अहमद, सेवादल अध्यक्ष राजीव ठकरेले, किसान कांग्रेस अध्यक्ष जितेश राणे, एनएसयुआय जिला अध्यक्ष हरिश तुलस्कर, महिला तहसील अध्यक्ष अनिता मोरेश्वर, पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष आलोक मोहंती, चित्रा लोखंडे, नीलिमा नागदेवे आदि उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments