गोंदिया. जिले के व्यापारीयो की सर्वोच्च संस्था, गोंदिया जिला व्यापारी चैरिटेबल असोसिएशन, जो की व्यापारी हित, समाज सेवा,विभिन्न रचनात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो में बढ़चढ़कर अग्रणी रहकर शहर में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी है।
असोसिएशन ने सिंधी समाज के आराध्य परम पूज्य श्री झूलेलालजी के जन्मोत्सव पर आयोजित विशाल शोभायात्रा का गोंदिया शहर के हृदय स्थल गोरेलाल चौक पर भव्य स्वागत किया, श्री झूलेलालजी की प्रतिमा का पूजन किया, आयोलाल झूलेलाल के नारों के साथ समाज बंधुओं एवम नागरिकों से गले मिलकर उन पर पुष्पवर्षा करते हुए श्रद्धालुओ का स्वागत शीतल पेयजल, फ्रूटी एवं अल्पाहार आदि से किया। तथा संगत को बधाइयां दी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संजय जैन, लक्ष्मण लधानी , महेंद्र खंडेलवाल, राजा ईसरका, शंकर लधानी, CA राजेश व्यास,आनंद बरडिया,जय चौरसिया,मयूर भाटिया, नितिन जिंदल, संकेत जैन, शंकर लधानी, जीतू खंडेलवाल, विनायक गजघाट, सुसेनजीत सहा,नारी चांदवानी, संदीप लधानी,आयुष जैन, रवि लधानी, सुभाष निनावे, उदय सोनी, अमन कारडा, राजेश्वर कनोजिया, विनायक गजघाट, आनंद अग्रवाल, कानू सोनी, व अन्य अनेक सदस्य उपस्थित थे।