गोंदिया. पिछले अनेक वर्षों से गोंदिया में पासपोर्ट ऑफिस की मांग उठ रही है। पर आवाज उठाने के बावजूद नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध नही कराई का रही है। इसके साथ ही गोंदिया के बिरसी एयरपोर्ट से शुरू की गई उड़ाने बंद कर देने से गोंदिया की छवि पर बुरा प्रभाव पड़ा है। इनके अलावा प्रलंबित मेडिकल कॉलेज की इमारत, मोक्षधाम सड़क निर्माण, व्यवसाय को गति देने आदि मांगो को लेकर आज गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन ने सांसद प्रफ़ुल्ल पटेल से भेंट कर समाधान हेतु निवेदन सौंपा।
सांसद श्री पटेल ने जिले की सभी प्रमुख मांगो का संज्ञान लेकर इन मांगों का जल्द समाधान करने हेतु व्यापारी फेडरेशन प्रतिनिमण्डल को आश्वस्त किया।
भेंट व निवेदन देने के दौरान फेडरेशन के अध्यक्ष किरनकुमार मुंदडा, महासचिव अपूर्व अग्रवाल, उपाध्यक्ष लख्मीचंद रोचवानी, सतीश कुंदनानी, सेंट्रल इंडिया लाख डेवलपमेंट सोसाईटी के अध्यक्ष गजानन अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, हुकुमचंद अग्रवाल, दिनेश जयपुरिया, राजकुमार तिवारी, बलराज कुंगवांनी, राजेन्द्र बग्गा, अजय खण्डेलवाल, हीरासिंग भाटिया, रवि कासलीवाल, राजू अग्रवाल, सचिन बरबटे, रितेश सोनी, अशोक चन्ने, आशीष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित थे।
व्यापारी फेडरेशन ने सांसद पटेल को सौंपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES