गोंदिया : मोबाइल की वजह से पूरी दुनिया इंसान के हाथ में आ गया. जो मानव जीवन में आवश्यक हो गया हैं. अनेकों बार मोबाइल गुम हो जाते है. नागरिक इसकी शिकायत पुलिस थाने में करते है. इसी तरह श्रीनगर निवासी फिर्यादी प्रिती राहूल वालदे ने मोबाइल गुम होने की शिकायत गोंदिया शहर पुलिस थाने में की थी. इसी तरह अनेकों नागरिकों ने 2021, 2022 व 2023 में मोबाइल गुम होने की शिकायत की थी. गोंदिया शहर पुलिस ने तकनीकी की मदद से विभिन्न कंपनियों के 51 मोबाइल फोन ट्रेस किए. पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने के हाथो से मोबाइल मालको कों अक्षय तृतीया व रमजान ईद के मौके पर यादगार तोहफा दिया. मोबाइल की खोज करने के लिए पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनिल ताजने के निर्देश पर गोंदिया शहर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सुर्यवंशी के मार्गदर्शन में स्थानीय गुन्हे शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटील, हवालदार कवलसिंह भाटीया, जागेश्वर उईके, सुदेश टेंभरे, सतीश शेंडे, दिपक रहांगडाले, प्रमोद चौव्हाण, ओमेश्वर मेश्राम, महिला पुलिस हवालदार रिना चौव्हाण, शिपाई पुरूषोत्तम देशमुख, सुभाष सोनावने, कुनाल बारेवार, मुकेश रावते, दिनेश बिसेन ने सहयोग दिया.
शहर पुलिस नें नागरिकों को 51 मोबाइल किये वापस
RELATED ARTICLES