गोंदिया. हज़रत बाबा सैय्यद ताजुद्दीन औलिया (र.अ.) के 163वें जन्मदिवस के खास मौके पर बाबा ताज के दीवानों ने 27 जनवरी को शहर के आंबेडकर वार्ड, सिंगलटोली स्थित ताज चौक पर शानदार प्रोग्राम का आयोजन कर उत्साह के साथ बाबा ताज का जन्मदिन मनाया।
इस मौके पर क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल ने भेंट देकर बाबा ताज के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर आशिर्वाद लिया वही कौमी एकता के गीतों का लुत्फ भी उठाया। इस मौके पर ताज चौक कमेटी द्वारा विधायक विनोद अग्रवाल का रुमाल पहनाकर स्वागत किया गया।
विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, आंबेडकर वार्ड के ताज चौक में ये मैं पहली बार ऐसा आयोजन देख रहा हूँ जहा कौमी एकता की बड़ी मिसाल देखी जा रही है। मुझे बेहद खुशी है कि हमारे शहर में कौमी एकता को एकसूत्र में बांधकर ऐसा आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, बाबा ताजुद्दीन औलिया एक आदर्श संत रहे है। उनके आस्ताने में हर धर्म का व्यक्ति पहुँचता है और आशीर्वाद प्राप्त करता है। संतो के आदर्शो से ही आज हम सब में एकता की मिसाल बरकरार है।
विदित हो कि आंबेडकर वार्ड, ताज चौक में पिछले कई वर्षों से सभी धर्म के लोगों द्वारा एकत्रित होकर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 27 जनवरी को बाबा ताजुद्दीन औलिया का जन्मदिवस मनाते आ रहे है। ये शहर में कौमी एकता की शानदार मिसाल है। गौरतलब है कि बाबा ताजुद्दीन औलिया का जन्म 27 जनवरी 1861 को हुआ था, तथा वे 17 अगस्त 1925 को दुनिया से रुख्सत होकर चले गए थे। नागपुर सहित विदर्भ एवं पूरे देश में बाबा ताज के चाहनेवाले है, जो उनके उर्स मुबारक़ पर नागपुर आते है।
गोंदिया के ताज चौक में हजरत बाबा ताजुद्दीन
औलिया के जन्मदिवस पर फातिहाखानी कर बर्थडे केक काटा गया। वही प्रसिद्ध गीतकार तिलक दीप ग्रुप ने शानदार कव्वाली, कौमी गीत की प्रस्तुति कर समां बांध दी। हजारों लोगों ने आम लंगर का लाभ उठाया।
जन्मदिवस कार्यक्रम के दौरान ताज चौक पर कौमी एकता मिसाल कायम रखने ताज चौक कौमी एकता कमेटी के नौशाद (राजुभाई) जाफरी, हंसराज डहाट, नंदेश्वर जी, अशोक रामटेके, पत्रकार जावेद खान, नीलेश (गोलू) फुलबांधे, बेंजामिन लारेंस, मोहसीन पठान, अमित बेलेकर, चिंटू लांजेवार, मुकुल मेश्राम, प्रितेश मेश्राम, हिमांशु भारद्वाज, विशेष मेश्राम, जय ऊके, हरीश चन्ने, हारिश शेख़, आभास वाघमारे, हर्ष उजवने, मोनू शेख, पंकज (गोलू) यादव, विक्की मेश्राम, जैद कुरैशी, परमीत केवट, अजयसिंह ठाकुर, विजयसिंह ठाकुर, सुभाष बावने, बापु चन्ने, असलम भाई, कलीम शेख़, ईकबाल इदरिशी, हाजी यासीन भाई, जयश्री ऊके, किंजल बावने, अंशिका कड़पे, प्रिया ताई, पूनम लांजेवार, शाहिना सैय्यद, नाज़िया खान, रेखाबाई चुरहे, चेतना फुलबांधे सहित सैकड़ों आंबेडकर वार्ड, सिंगलटोली, रामनगर, सूर्याटोला, भीमनगर, के नागरिकों की उपस्थिति रही।
शहर में कौमी एकता की मिसाल है ताज चौक : विधायक विनोद अग्रवाल
RELATED ARTICLES