गोंदिया : मातृभूमी की सेवा में तुमखेडा (खुर्द) त.गोंदिया के मूलनिवासी निवासी भारतीय सैनिक दल के वीर जवान सुरेश हुकलाल नागपुरे सेवा दौरान लेह – लडाख में शहीद हुए। आज शहीद सुरेश हुकलाल नागपुरे का पार्थिव तुमखेड़ा में लाया गया। पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने वीर जवान के अंतिम दर्शन व पुष्पांजली अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजली दी। साथ ही शहीद जवान के आत्मा को ईश्वर शांती प्रदान करे एवं परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे यह कामना की l
शहिद सुरेश नागपुरे को राजेंद्र जैन ने दी श्रद्धांजली
RELATED ARTICLES