Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedशासकीय मेडीकल कॉलेज के भूमिपूजन से ग्रामीणों में भारी उत्साह

शासकीय मेडीकल कॉलेज के भूमिपूजन से ग्रामीणों में भारी उत्साह

गोंदिया. सांसद प्रफुल पटेलजी के अथक प्रयासों से आगामी 9 फरवरी को गोंदिया शासकीय मेडीकल कॉलेज का ग्राम कुडवा में शाम 6 बजें हो रहे भूमिपूजन के प्रती ग्रामीणों में भारी उत्साह हैं। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में देश के माननीय उपराष्ट्रपति, राज्य के राज्यपाल एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री व मंत्रीगणों की उपस्थिति में संपन्न हो रहा है।‌

कार्यक्रम की सफलता हेतू आज राष्ट्रवादी काँग्रेस भवन, रेलटोली कार्यालयं में संपन्न हुई राष्ट्रवादी काँग्रेस के ग्रामीण कार्यकर्ताओं की बैठक को पुर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने संबोधित कीया। सांसद श्री प्रफुल पटेल जी कें अथक प्रयासो से संपन्न हो रहे शासकीय मेडीकल कॉलेज के भूमिपूजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील कुडवा के सरपंच श्री बाळकृष्ण पटले व जिला परिषद सभापती सौ. पुजा अखिलेश सेठ ने की हैं l

कार्यक्रम की तैय्यारी हेतू आयोजित बैठक में सर्वश्री अखिलेश सेठ, घनश्याम मस्करे, केतन तुरकर, निरज उपवंशी, शंकरलाल टेभरे, राजू.एन.जैन, सुनिल पटले, शैलेश वासनिक, शिवलाल नेवारे, पन्नालाल डाहारे, मानिक पड़वार, मदन चिखलोंडे, चंदन गजभिये, पवन पटले, लिकेश चिखलोंडे, धर्मराज कटरे, सतिश कोल्हे, पदमलाल चौरीवार, योगेश पतेह, योगेश कंसरे, मुनेश्र्वर कावळे, राजु येडे, कालू चौहाण, गोविन्द लीचडे, हितेश पतेह, विनोद मेश्राम, प्रल्हाद महंत, हरगोविंद चौरसिया, अखिलसिंग ठाकुर, निलेश उके, मीनू शेंडे, राजू बावनथड़े, रिताराम लिल्हारे, संतोष लिल्हारे, महेश तांडेकर, बुधरत्न बागडे, येशलाल पटले, सदाशिव वाघाड़े, कल्लू मस्करे, राजेश नागपुरे, राजु गौतम, आरजू मेश्राम, कपिल बावनथडे, रघुविरसिंग उईके, मुन्ना परिहार, राजु बोपचे, नूतन पटले, कुणाल बावनथडे, अजय हीरापुरे, घनश्याम फायें, किलिप राणा, भाऊलाल प्रतेति, जितेंद्र चुलपार, जीतेन्द्र ढेकवार, धनराज बनकर, प्रकाश नेवारे, श्यामराव लिल्हारे, निखिल पगोड़े, रवि मुल्तानी, प्रदीप रोकडे, भागेश बिजेवार, कपूर कुंजाम, नरेश गजभिये, बबलू तुरकर, पप्पू बिंझाडे सहीत बहुसंख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments