Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedशाहु, फुले, आंबेडकर पुरस्कार से गोपाल अग्रवाल गौरवान्वित

शाहु, फुले, आंबेडकर पुरस्कार से गोपाल अग्रवाल गौरवान्वित

गोंदिया. महाराष्ट्र शासन प्रतिवर्ष अपने सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य मंत्रालय की ओर से डा. बाबासाहब आंबेडकर समाज भूषण पुरस्कार, साहित्यरत्न लोक शाहीर अण्णाभाऊ साठे पुरस्कार, कर्मवीर पद्मश्री दादासाहेब गायकवाड़ पुरस्कार, संत रविदास पुरस्कार, शाहु, फुले, आंबेडकर पुरस्कार व डा. आंबेडकर सामाजिक न्याय प्राविण्य पुरस्कार महाराष्ट्र के चुनिंदा व्यक्तियों व संस्था को प्रदान करती है. पुरस्कार में चयनित व्यक्ति को मुंबई के आयोजन में सम्मान पत्र, शील्ड व नगद राशी प्रदान की जाती है. इस वर्ष पिछले 4 वर्षों के पुरस्कारों का वितरण एक साथ हुआ. मुंबई भाभा सभागृह नरिमन पाइंट में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विधानसभा अध्यक्ष, मुंबई के पालकमंत्री और राज्य के मंत्री संजय बंसोडे, न्याय विभाग के सचिव सुमंत भांगे, आयुक्त ओमप्रकाश बाकोरिया मंच पर उपस्थित थे. अपने भाषण में सचिव भांगे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार व मुख्यमंत्री शिंदे ने पुरस्कार प्राप्त करने वालो का अभिनंदन किया. प्रारंभ के करीब 10-15 पुरस्कार मुख्यमंत्री के हस्ते वितरित किए गए. बाद में वे व्यस्तता के कारण शासकीय सह्याद्री चले गए. गोंदिया से शाहु, फुले, आंबेडकर से चयनित युवा जागृति अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल को उन्होंने विशेष रूप से बुलाकर सह्याद्री हाऊस में उन्हें पुरस्कार प्रदान किया. इस अवसर पर गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल भी उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि गोपाल अग्रवाल विगत 50 वर्षों से सामाजिक मानव सेवा में युवा जागृति संस्था के माध्यम से सेवारत है. पूर्वी में विदर्भ में शायद वे पहले व्यक्ति है जिन्हें शाहु, फुले, आंबेडकर पुरस्कार प्राप्त करने का सम्मान प्राप्त हुआ है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments