गोंदिया. शहर थाने के तहत मामा चौक में खड़े हनुमान मंदिर के पास स्वामी विवेकानंद कॉलोनी के शिक्षक तिलकचंद बालूजी बावनकुले (53) के घर से 16 नवंबर को सुबह 3 बजे ताला तोड़कर नकदी, मंगलसूत्र चोरी हो गई थे. इस मामले में विजयनगर, मरारटोली निवासी आरोपी विकास बलिराम बुराडे उर्फ कालू (25) को गिरफ्तार कर उसके पास से 50 हजार का माल जब्त किया गया है.
शिक्षक तिलकचंद बालूजी बावनकुले (53) के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर बेडरूम में रखी अलमारी से 40 हजार रु. कीमत का सोने का मंगलसूत्र और 20 हजार रु. नकद ऐसे कुल 60 हजार रु. आरोपी ने चुरा लिया थे. बावनकुले ने इस संबंध में शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में आरोपी को स्थानीय अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने के मार्गदर्शन व पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिंदे, हवलदार लुटे, सिपाही रहांगडाले, चालक सिपाही पांडे, कुंभलवार ने ककी है.
घर में छिपाकर रखी थी सामग्री
विजयनगर, मरारटोली निवासी आरोपी विकास बलिराम बुराडे उर्फ कालू (25) ने चोरी की गई सामग्री अपने घर में छिपा रखी थी. उसके घर से कुल 50 हजार 600 रु. कीमत का मंगलसूत्र व नकद जब्त माल जब्त किया गया है.