प्रतिनिधि।
गोंदिया। गोंदिया – भंडारा जिले के स्वनामधन्य नेता व शिक्षा महर्षी स्व. मनोहरभाई पटेल की ११७ वी जयंती उत्सव के अवसर पर ९ फरवरी २०२३ गुरुवार को स्वर्ण पदक वितरण समारोह कार्यक्रम एन. एम. डी. कॉलेज के प्रागंण पर सुबह ११.00 बजे आयोजित किया गया है।
प्रतिवर्षानुसार आयोजित स्वर्ण पदक वितरण समारोह प्रमुख मान्यवर हस्तियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन गोंदिया शिक्षण संस्था के तत्वावधान में मनोहर भाई पटेल स्मृति समिति व गुजराती राष्ट्रीय केलवनी मंडल द्वारा किया जा रहा है। इस स्वर्ण पदक वितरण समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील पूर्व विधायक व सचिव राजेन्द्र जैन ने की है।