गोंदिया. नागपुर में अपनी पढ़ने वाली लड़की से मिलने गई शिक्षिका के घर से अज्ञात चोरों ने 2 लाख 69 हजार रु. के आभूषण और नकद चुरा ली. आमगांव तहसील के पदमपुर के एक वरिष्ठ प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका प्रज्ञा कॉलोनी लांजी रोड़ आमगांव निवासी पल्लवी राधेश्याम बिसेन (42) 17 फरवरी को अपने घर में ताला लगाकर नागपुर चली गईं क्योंकि उनकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं थी. लेकिन जब वे नागपुर में थे तो उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी मिली. जब वह वापस आए तो देखा कि चोरों ने उनके घर से 1 लाख रु. नकद और सोने-चांदी के आभूषण ऐसे कुल 2 लाख 68 हजार 700 रु. की चोरी कर ली. फिर्यादी की शिकायत पर आमगांव पुलिस ने आईपीसी की धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है.
शिक्षिका गई गांव, घर में 2.69 लाख की चोरी
RELATED ARTICLES