Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedशिक्षिका से 12.35 लाख की धोखाधड़ी

शिक्षिका से 12.35 लाख की धोखाधड़ी

4 लोगों पर मामला दर्ज : फेसबुक पर दोस्ती कर ठगी
गोंदिया. आमतौर पर जब हमारा जन्मदिन होता है तो हमें कोई उपहार मिलता है. लेकिन अमीर लोग अपने जन्मदिन पर दूसरों को उपहार देते हैं. ब्राजील के एक दोस्त, जो फेसबुक पर दोस्त है और अमेरिका में रहता है, उसने शिक्षिका को एक महंगा उपहार भेजने का नाटक किया. उसके नाटक में तीन अन्य लोग शामिल थे. वह गिफ्ट दिल्ली आया. अब आपको अपने घर तक पहुंचने के लिए चार्ज देना होगा, ऐसे कहते हुए गोरेगांव की एक शिक्षिका से सौ-दो सौ नहीं बल्कि पूरे 12 लाख 35 हजार 600 रु. से धोखाधड़ी की.
भंगाराम चौक, गोरेगांव निवासी फिर्यादी शिक्षिका माधुरी भैयालाल रहांगडाले (74) के साथ धोखाधड़ी हुई. सोशल मीडिया पर उनका फेसबुक अकाउंट है. जून 2023 में फेसबुक पर अमेरिका के जैक्सन जेम्स ने फेसबुक पर उससे दोस्ती की. उन्होंने फेसबुक पर बताया कि वह मूल रूप से ब्राजील के हैं और अमेरिका में रहते हैं. मैं आपको 13 जून को अपने जन्मदिन पर एक अनमोल उपहार भेज रहा हूं. उसने शिक्षिका से कहा कि इसके लिए आप मुझे अपना पता बताएं. शिक्षिका ने उसे अपना पता दिया. लेकिन गिफ्ट देने का झांसा दिया. फिर्यादी ने गिफ्ट स्वीकार करने के लिए आरोपी के खाते में 12 लाख 35 हजार 600 रु. जमा करा दिए. पैसे देने के बावजूद गिफ्ट नहीं आने पर जैसे ही उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है तो वह गोरेगांव पुलिस थाने पहुंच गई. गोरेगांव पुलिस ने आरोपी यूनाइटेड किंगडम निवासी जैक्सन जेम्स, दिल्ली निवासी अदनान मोहिंदर, अमित यादव, दुलाल मंडल के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34, उपधारा 66 (ड), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच पुलिस निरीक्षक अजय भुसारी कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments