गोंदिया : जहां भी स्थिति गंभीर होती है, शिवसेना हमेशा मजबूती से खड़ी रहती है।’ संकट कितना भी हो, वह लोगों का साथ नहीं छोड़तीं. कोरोना जैसी स्थिति में जब उद्धव साहब राज्य के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने लोगों की अपने परिवार की तरह सेवा की। इसके अलावा हाल ही में गोंदिया जिले के दवानीवाड़ा के पास खातीटोला के बारेवार परिवार ने सोशल मीडिया अकाउंट पर मदद की गुहार लगाई थी. मात्र 5 मिनट में ही शिव सेना जिला प्रमुख ने तुरंत उनकी मदद के लिए शिव सेना की एक टीम उनके घर पर भेज दी और आधे घंटे के अंदर उन्हें जरूरी सामग्री पहुंचा दी. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के जिला प्रमुख पंकज एस यादव ने आश्वासन दिया है कि वह घटना स्थल का दौरा करेंगे और किसी भी स्थिति में मदद के लिए तैयार रहेंगे और सरकार से वित्तीय सहायता की मांग करेंगे.
गोंदिया तालुका के दवानीवाड़ा के पास खातीटोला के बारेवार परिवार ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के जिला प्रमुख पंकज एस यादव को धन्यवाद दिया और कहा कि हमें केवल आप पर भरोसा है।