गोंदिया : गोंदिया जिले में लावारिस घूम रहे मोकाट जानवर सुवर , व अन्य जानवरो से नागरिकों व छोटे बच्चो के लिए खतरा है अभी हाल ही में एक बच्चे के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है व इन जानवरो द्वारा गंभीर बीमारी भी होती हैं इन सब मुद्दों पर गोंदिया जिला शिवसेना ने मा जिलाधिकारी व माननीय मुख्यअधिकारी महोदय इनसे चर्चा किया गया व तुरंत ही आम जनता की सुरक्षा की ओर विशेष ध्यान दिया जाए। जिसमे प्रमुख रूप से पंकज एस यादव शिवसेना जिला प्रमुख, संजू समशेरे तालुका समन्वयक, शाहरुख पठान अल्पसंख्यक उप जिला अध्यक्ष ,सलमान पठान अल्पसंख्याक शहर अध्यक्ष, सुनील रोकड़े विधानसभा समन्वयक, व अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे।
शिवसेना द्वारा गंभीर मुद्दे पर प्रमुख अधिकारियों से पत्र व्यवहार व चर्चा किया गया
RELATED ARTICLES