गोंदिया. विगत दिनों गोंदिया में पालकमंत्री के रुप में प्रथम बार आए अन्न व औषध मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम को गोंदिया जिला श्रमिक पत्रकार संघ ने एक ज्ञापन पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की उपस्थिति में उनके मार्फत सौपा.
ज्ञापन में उनके अन्न व औषध विभाग मंत्रालय का गोंदिया जिले में जो कार्यालय है उसकी दशा सुधारने के लिए निवेदन किया गया है. वर्तमान में इस कार्यालय में फर्निचर नही है. पर्याप्त कमरा नहीं है. स्टॉफ की भारी कमी है. फुड विभाग में उपायुक्त है तो ड्रग विभाग में अभी तक उपायुक्त की नियुक्ती नहीं हुई है. ड्रग विभाग के इंस्पैक्टर का दो जिलो का चार्ज है. कार्यालय में सिपाही भी नहीं है. पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, राजेश बंसोड, प्रकाश तिडके, नवीन अग्रवाल, रवि ठकरानी, अशोक सहारे, मुकेश मिश्रा व विष्णु शर्मा ने रेस्ट हाऊस में पालकमंत्री से और भी कई विषयों पर बात करके बताया कि गोंदिया में नाप तौल विभाग, पोलुशन कंट्रोल बोर्ड के भी कार्यालय जिला बनने को 24 वर्ष होने के बावजूद नहीं है. जमीन खरेदी बिक्री विवाह निबंधक में ग्रामीण और शहर के लिए अलग-अलग अधिकारी की नियुक्त शीघ्र करने की मांग भी रखी है.
श्रमिक पत्रकार संघ ने पूर्व विधायक जैन के मार्फत पालकमंत्री को सौंपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES