बालाघाट। रामपायली थाना के ग्राम झाड़गांव में मेंढ़की मार्ग पर शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे स्कूली बस पलटने से तीन बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार करवाया गया। इधर, दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किनारे खेत की बंधी को बढ़ाने की बात कहते हुए डेढ़ घंटे प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर वारासिवनी और रामपायली थाना से पुलिस बल के अलावा तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ग्राम झाड़गांव से मेंढ़की मार्ग पर खेत है। यहां हर साल खेती की बंधी की मिट्टी काटे जाने की वजह से सड़क तक पहुंच गई है। ऐसे में सड़क निर्माण तो किया गया है, लेकिन सड़क संकरी हो गई है। शुक्रवार को वारासिवनी के एक निजी स्कूल की बस ग्राम डोंगरमाली, बिटोड़ी, मेंढकी से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। जब बस झाड़गांव पहुंची थी तभी विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को देखकर ड्राइवर ने बस को बीच सड़क से किनारे करने का प्रयास किया, ताकि दोनों वाहन निकल जाएं, लेकिन सड़क संकरी होने की वजह से बस सड़क से उतरकर खेत में जाकर पलट गई।