Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedसंजय नगर में गोवारी समाज संघटन द्वारा जनता की पार्टी चाबी संघटन...

संजय नगर में गोवारी समाज संघटन द्वारा जनता की पार्टी चाबी संघटन में प्रवेश

गोंदिया : विधायक विनोद अग्रवाल की कार्यकुशलता से प्रेरित हो कर गोंदिया शहर के कव्वाली मैदान, संजय नगर, गोंदिया में गोवारी समाज संघटन द्वारा (संजय नगर एवं गोविंदपुर) जनता की पार्टी चाबी संघटन में प्रवेश लिया गया. प्रवेश करने वालों में राजेश छगन नेवारे, मनोज नेवारे, मरसराम शहारे, योगेश शहारे, चेतन जोशी, उल्लास राऊत, प्रियंशु नेवारे, रोहित नेवारे, सचिन टांगसे, लोकेश नेवारे, राजु शहारे, खेमु राऊत, हरीश भोयर, लीलाधर टांगसे, दुर्गेश राऊत, दीपक नेवारे, बबलू टांगसे, नितीन शहारे एवं गोवारी समाज महिला संघटन (संजय नगर एवं गोविंदपुर) की रेखा मनोज नेवारे, सविता शैलेश राऊत, पुष्पा प्रवीण टांगसे, अंजना नेवारे, दिव्या जोशी, उर्मिला टांगसे, जनाबाई टांगसे, पुण्या जोशी, राधिका टांगसे, भुमेश्वरी राऊत, निर्मला नेवारे, निर्मला राऊत, लक्ष्मी शहारे, शेवंता नेवारे, गीता शहारे, छन्नू शहारे, सोनू नेवारे, वंदना शहारे, वेणू नेवारे, भूमेश्वरी वाघाडे, भूमिका टांगसे, हिरणबई नेवारे, रजवंता नेवारे, सुनीता कालसर्पे, ज्योती नेवारे, मुन्नीबाई सोनवाने का समावेश है.सभी का दुपट्टा पहनाकर विधिवत स्वागत किया गया एवं सदर प्रवेश राजेंद्रजी कावड़े, राहुलजी यादव इनके नेतृत्व में एवं मयूरजी मेश्राम एवं रोहितजी अग्रवाल इनके उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments