गोंदिया : 19 अगस्त 2023 को संत श्री आशाराम जी गुरुकुल में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रकृति प्रेम को दिखाते हुए सभी विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर उनका पोषण करने की जिम्मेदारी ली । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत श्री आशारामजी गुरुकुल गोंदिया समिति के कोषाध्यक्ष श्री चोइथराम गोपलानी जी उपस्थित रहे एवं संत श्री आशारामजी आश्रम संचालक पंकज भाई, गुरुकुल संचालिका नीता बहन, गुरुकुल प्राचार्या श्रीमती सुनीता भोयर एवं अनेक पालक गण भी कार्यक्रम के सहभागी रहे ।
संत श्री आशारामजी गुरुकुल समिति अध्यक्ष श्री शंकर लाल जी अग्रवाल, सचिव श्री विनोद (गुड्डू ) चांदवानी जी, सह सचिव श्री प्रदीप चामट जी, सदस्य श्री भगत ठकरानी जी एवं कशिश रीता गोपलानी जी ने प्रकृति प्रेमी सभी विद्यार्थियों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।