गोदिया : महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग संविदा नर्स यूनियन आयटक महाराष्ट्र के आह्वान पर 17 मई को जिले की संविदा नर्सों ने जिला परिषद कार्यालय के आगे एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया. आंदोलन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष हौसलाल रहांगडाले, जिला सचिव स्वप्नाली ठवकर, कोषाध्यक्ष बबिता रहांगडाले, भूमेश्वरी येरणे, माधुरी बंसोड़, मीना पेंदाम, अर्चना चौधरी, हेमलता कटरे, कल्याणी चौधरी, मंजू बिलोने, प्रमिला कटरे, ईश्वरी रहांगडाले, आयटक जिला सचिव रामचंद्र पाटिल ने किया. प्रदर्शन संविदा एएनएम, जीएनएम को सरकारी सेवा में शामिल किया जाए, नहीं तो हाईकोर्ट औरंगाबाद की रिट याचिका पर 20 जून 2022 को आदेश और 20 मार्च 2023 को स्वास्थ्य मंत्री के कक्ष में हुई बैठक के निर्णय को शीघ्र लागू किया जाए. आंदोलन के बाद जिलाधीश व जिला स्वास्थ्य अधिकारी को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.
संविदा नर्सेज एसोसिएशन का जिप के आगे धरना प्रदर्शन
RELATED ARTICLES