चिरचालबांध सड़क की हालत खराब : तहसीलदार को ज्ञापन
गोंदिया. आमगांव तहसील के चिरचालबांध से दिन-रात गिट्टी लदे भारी वाहन चलते हैं. जिससे सड़क की हालत काफी खराब हो गई है. दुर्घटनाएं हो रही हैं. शिवसेना ने चेतावनी दी कि सड़क की तुरंत मरम्मत करें, अन्यथा क्षेत्र के चार गांवों के नागरिक इसे लेकर आंदोलन करेंगे. इस संबंध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है.
दहेगांव से चिरचालबांध और किडंगीपार से जवरी तक सड़क पर अनगिनत गड्ढे हैं. चिरचालबांध के पहाड़ी से गिट्टी ढोने वाले भारी वाहनों के कारण इस सड़क की हालत खराब हो गई है. सड़क मरम्मत की मांग को लेकर पहले भी रास्ता रोको आंदोलन किया गया था. उस समय किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. वर्तमान में चिरचालबांध स्थित क्रशर से उड़ने वाली धूल से बीमारी का भी खतरा बना हुआ है. स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. टिप्पर की गति धीमी नहीं होती और कई बार बच्चों के ऊपर कीचड़ उड़ जाता है. बच्चों को वापस घर जाना है. जवरी, खुर्शीपार, खुर्शीपरटोला, चिरचालबांध, दहेगांव के नागरिकों को साथ लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी गई कि सड़क की मरम्मत तत्काल करें, अन्यथा आंदोलन करेंगे. इस समय शिवसेना शहर प्रमुख विकास शर्मा, उपप्रमुख विजय नागपुरे, संजू शेंडे, विभाग प्रमुख मुन्ना शिवणकर, मनीराम फुंडे, तिलक पटले, आनंद डोये आदि उपस्थित थे.
सड़क के लिए चार गांवों के नागरिक करेंगे आंदोलन
RELATED ARTICLES