गोंदिया। निर्माणाधीन गोंदिया-आमगांव रोड पर खमारी गांव के पास आज 10 दिसंबर रात 9 बजे हुए सड़के हादसे में राजेश लिल्हारे नामक ३६ वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी गर्भवती है। मृतक अपने परिवार का अकेला कर्ताधर्ता था। मृतक के शव को बिना परिवार के किसी सदस्य को सूचना दिए घटनास्थल से उठा लिया गया।
इसी रोड पर ये हादसे में हुई मृत्यु की यह ४थी घटना है। मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने व दोषियों पर कठोर कारवाई के लिए विधायक विनोद अग्रवाल व ग्रामवासी रोड जाम कर धरने पर बैठे हुए है।