गोंदिया : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत एंबुलेंस चालकों ने पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल से मुलाकात कर मांग की है कि सरकार उनके वेतन का भुगतान जल्द से जल्द करे, जो पिछले एक साल से लंबित है. मांग पत्र भी सौंपा गया।
इस संबंध में पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष एनआरएचएम आयुक्त से फोन पर चर्चा की और आयुक्त को तत्काल कार्रवाई के लिए ज्ञापन भेजा. इससे इन एंबुलेंस चालकों को बकाया वेतन जल्दी मिलने का रास्ता साफ हो गया है। ज्ञापन देने के दौरान सरकारी एंबुलेंस चालक फारूक पठान, अल्ताफ परवेज, अकील शेख, जाहिद सैयद, अतीक कुरैशी, नरेंद्र हुकरे, राजेश भोयर, विनोद भदादे, नामदेव पडोले, शेखर शरणगत, आनंदराव लांजेवार, मनोज उपाध्याय, देवलेकर सहित अन्य शामिल थे. इस मौके पर रविकांत बोपचे, अशोक गायकवाड़, नरेश उके, नंदकिशोर अगासे, किशोर लांजे, देवराज मुनेश्वर, संजय पटले आदि मौजूद रहे।
सरकारी एंबुलेंस चालकों का वेतन थका
RELATED ARTICLES