गोंदिया : स्थानीय गणेश नगर स्थित अजनबी ढाबा में वर्ष 2021 में सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत भुजबल पर हमला कर मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को जिला सत्र न्यायालय ने सबूतों के अभाव में निर्दोष बरी कर दिया. जानकारी के अनुसार 22 फरवरी 2021 को रात 1 एक बजे शहर थाने में कार्यरत सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत भुजबल को गणेश नगर स्थित अजनबी ढाबा शुरू होने की खबर मिली. सूचना मिलते ही वे दो कांस्टेबल को साथ में लेकर अनियमित रूप से देर रात तक शुरू ढाबा बंद कराने पहुंचे वहां पर आरोपी ढाबा मालिक संदीपसिंह सहदेवसिंह ठाकूर (38) व आयुष संजयसिंह बैस ने सरकारी कार्य में बाधा निर्माण करते हुए भुजबल के साथ धक्का मुक्की व मारपीट की. उसे लेकर शहर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जांच के बाद जिला सत्र न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया. सुनवाई के दौरान गवाहों के बयानों में विसंगतियां पाई और जिला सत्र न्यायाधीश वानखेड़े ने फैसला सुनाते हुए दोनों आरोपियों को निर्दोष बरी कर दिया. सरकार की ओर से एड. खंडेलवाल ने तथा आरोपियों की ओर से एड. निजाम व एड. बारापात्रे ने पैरवी की.
सहायक पुलिस निरीक्षक पर हमले के आरोपी निर्दोष बरी
RELATED ARTICLES