अपराध शाखा की कार्रवाई : एक साल से था फरार
गोंदिया. शहर के बसंतनगर में 23 फरवरी 2022 को दो युवकों की हत्या कर दी गई थी. उस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन एक आरोपी फरार हो गया. स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने फरार आरोपी खेमराज उर्फ गुड्डू पन्नालाल नागपुरे (उम्र 28 वर्ष निवासी बगदरा) को गिरफ्तार कर लिया.
रामनगर थाना क्षेत्र के बसंतनगर में आरोपी नरेश नागपुरे, धीरज उके, अजय बंसोड़, शुभम उर्फ चड्डा बाठेवार, नारायण शर्मा, खेमराज उर्फ गुड्डू पन्नालाल नागपुरे व अन्य आरोपियों ने राजा सांडेकर व आशीष ठाकूर की हत्या कर दी थी. संतोष राजेश महावत की शिकायत पर रामनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और जांच के बाद उनके खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया. पांच आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और खेमराज उर्फ गुड्डू पन्नालाल नागपुरे (उम्र 28 वर्ष, निवासी बगदरा, पोस्ट नवेगांव ग्रामीण, जिला बालाघाट) घटना के बाद से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई. पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने अपराध में फरार आरोपी की तलाश कर उसे तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, पुलिस उपविभागीय अधिकारी प्रमोद मडाम के मार्गदर्शन में रामनगर थाने के थानेदार संदेश केंजले एवं पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में टीमें गठित कर अपराध के फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी. बगदरा गांव और संभावित क्षेत्र में लेकिन आरोपी की तलाश की जा रही थी. परंतु, आरोपी बहुत शातिर था और बार-बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. उसके पते पर नजर रखने के लिए गिरफ्तारी के सिलसिले में एक मुखबिर नियुक्त किया गया था. 31 मई को एक विश्वसनीय मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि हत्या के बाद से फरार आरोपी गुड्डू नागपुरे अपने बगदरा बालाघाट स्थित आवास पर आया है और घर पर मौजूद है. गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा की पुलिस टीम ने नवेगांव ग्रामीण पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर पर जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी निर्मम अपराधी है जो शरीर के खिलाफ अपराध करता है और उसके खिलाफ मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में 25 से 30 मामले दर्ज हैं और वह फरार है
सांडेकर हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES