गोंदिया : सांसद श्री प्रफुल पटेलजी भंडारा गोंदिया जिले में 10 व 11 मार्च 2023 को विविध कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सांसद श्री प्रफुल पटेलजी दि. 10-03-2023 शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे स्व. विजय वैद्य इनका निवास स्थान ग्राम गोपेवाडा, ता.भंडारा में सांत्वना भेंट, दोप.12.00 बजे केमिस्ट अण्ड ड्रगीस्ट असोसिएशन, सामान्य रुग्णालय के सामने, भंडारा में भेट, दोप. 01.00 बजे श्रीमती कीर्ति कुंभरे इनका निवास स्थान, मुखर्जी वार्ड, पांडे महल के सामने, भंडारा में भेट, दोप. 01.30 बजे श्री अविनाश चौधरी इनका निवास स्थान पर सांत्वना भेंट, माधव नगर, खात रोड भंडारा, दोप. 02.30 बजे श्री मनीष वासनिक इनका निवास स्थान, जलाराम मंगल कार्यालय के पीछे, भंडारा में उपस्थिति, शाम. 05.00 बजे गोंदिया तालुका राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन, बाजार चौक, आसोली, ता. गोंदिया में उपस्थित रहेंगे।
श्री पटेल दि. 11-03-2023 शनिवार को दोपहार 2.30 बजे से 3.30 बजे तिरोडा शहर व शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक तुमसर शहर मे उपस्थित रहेगे। श्री प्रफुल पटेलजी के साथ पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी व्दारा आयोजित कार्यक्रमों में पक्ष के सभी घटक के पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता, जिल्हा परिषद, पंचायत समिति, नगर परिषद सदस्यों, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के पदाधिकारी व् संचालको व् सरपंच, उपसरपंच, सदस्यों से उपस्थित रहने की अपील जिला राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी ने की है।
सांसद प्रफुल पटेल १० व ११ मार्च को भंडारा – गोंदिया जिले के दौरे पर
RELATED ARTICLES