गोंदिया. साइबर ठगी के मामले अब दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे है. केसलेस ऑनलाइन पैमेंट युग की क्रांति होने के साथ-साथ साइबर क्राइम भी बढ़ता जा रहा है. भोले-भाले लोगो को अलग अलग तरीके से टार्गेट कर चुना लगाया जा रहा है. कोई बिजली कंपनी का अधिकारी बनकर चुना लगा रहा है तो कोई कंपनी का एजेंट बनकर चुना लगा रहा है. अभी का ताजा मामला तो चौकाने वाला है. शिकायतकर्ता के दो बैंक खातों से साइबर ठग ने इंटरनेट के माध्यम से जानकारी जुटाकर फर्जी तरीके से दो दिन में तीन चार बार पैमेंट निकालकर 8 लाख 43 हजार रु. की धोखाधड़ी की है.
फिर्यादी पवन दिलीप फुंडे (30) की शिकायत अनुसार 1 व 2 अक्टूबर के दरम्यान साइबर ठगों ने इंटरनेट के माध्यम से फर्जी तरीके से जानकारी जुटाकर आइसीआईसीआय बैंक खाते से तीन बार 45 हजार, 98 हजार तथा 4 लाख निकाले, वहीं एसबीआई बैंक खाते से 3 लाख रु. ऐसे कुल 8 लाख 43 हजार की साइबर ठगी की. शहर पुलिस ने इस साइबर अपराध को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात ठगों के खिलाफ भादवि की धारा 420, सह कलम 66 ड, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत मामला दर्ज किया है. जांच पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी कर रहे है.
साइबर ठगों ने उड़ाए 8.43 लाख रुपए
RELATED ARTICLES