गोंदिया. तिरोड़ा तहसील के मुंडीकोटा में सोमवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. इस साप्ताहिक बाजार में करीब पंद्रह से बीस गांवों के लोग बाजार करने आते हैं. बाजार चौराहे पर पानी की टंकी पर मधुमक्खियों का छत्ता है. अचानक मधुमक्खियों ने तीन लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें पांजरा निवासी नरेंद्र नंदागवली को तुमसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मधुमक्खियों के हमले के कारण पूरा बाजार प्रभावित हो गया और कई लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. बाजार आए कई नागरिक भी बैरंग लौट गए. ऐसा पिछले दो सप्ताह से हो रहा है. इसलिए स्थानीय प्रशासन को तत्काल पानी टंकी पर लगे मधुमक्खी के छत्ते को हटवाना चाहिए. वहीं नागरिक साप्ताहिक बाजार को सुचारू करने की गुहार लगा रहे हैं.
साप्ताहिक बाजार पर मधुमक्खियों का हमला
RELATED ARTICLES