Friday, October 11, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedसामुहिक विवाहोत्सव समय की जरूरत, समाज के साधन-संपन्न लोग भी आए आगे...

सामुहिक विवाहोत्सव समय की जरूरत, समाज के साधन-संपन्न लोग भी आए आगे : डॉ. परिणय फुके

गोंदिया : जिले के आमगांव तहसील अंतर्गत ग्राम साखरीटोला में आयोजित कुनबी समाज सेवा समिति के सामुहिक विवाह समारोह में उपस्थित हुए राज्य के पूर्व मंत्री व गोंदिया-भंडारा जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन वर्तमान की आवश्यकता है। ये समाज में आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की मदद व सहयोग का बेहतर विकल्प हैं। समाज में बड़े, साधन-सम्पन्न लोगों ने भी ऐसे सम्मेलनों में आगे बढ़कर अपने परिवार के बेटे-बेटियों के विवाह हेतु आगे आना चाहिए।
रविवार 9 अप्रैल को साखरीटोला के जिप स्कूल के मैदान में आयोजित 17वें में सामूहिक विवाह सम्मेलन में श्री फुके संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कहा कि विवाह सिर्फ पति-पत्नी का मिलन ही नहीं बल्कि दो परिवारों का भी मिलन है। पति-पत्नी दोनों को एकदूसरे के माता- पिता और परिजनों का सम्मान करना चाहिए। सामूहिक विवाहोत्सव से समाज की एकता और एकदूसरे के प्रति बेहतर भावना समाज में फैलती है। आर्थिक तंगी वाले परिवार भी अपनी बेटियों का विवाह समाज के समक्ष उत्साहपूर्ण ढंग से कर सकते हैं। पूर्व मंत्री डॉ. परिणय फुके ने सामुहिक विवाह समारोह के आयोजक युवा कुनबी समाज सेवा समिति की तारीफ की। उन्होंने कहा समिति की बड़ी उपलब्धि है कि पिछले 17 सालों में समाज ने करीब 800 जोड़ो को परिणय सूत्र में बांधने का प्रयास किया है। समिति द्वारा स्वयं आर्थिक प्रयास कर अबतक इतना बड़ा आयोजन करना बड़ी उपलब्धि है। इस सामूहिक विवाह समारोह में सांसद सुनील मेंढे, सांसद अशोक नेते, विधायक सहसराम कोरोटे, पूर्व विधायक संजय पुराम, पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, पूर्व विधायक भेरसिंगभाऊ नागपुरे, पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, जिप सभापति सविताताई पुराम, सौ. शुभांगीताई मेंढे, काशीराम हुकरे, सौ. उषाताई मेंढे, लताताई दोनोडे, सौ. वंदनाताई काळे, गजेंद्र फुंडे, नरेश माहेश्वरी, विजय बहेकार, शंकर मडावी, परसराम फुंडे, रमेश चुटे, सामुहिक विवाह समिति के अध्यक्ष देवराम चुटे, सचिव पृथ्वीराज शिवनकर, प्रभाकर दोनोडे, चंद्रकुमार चुटे, विजय बोहरे, संतोस बोहरे, पुलिस निरीक्षक बाबासाहब बोरसे एवं समिति के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य नागरिको की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments