सालेकसा। तहसील के 30 ग्राम पंचायतों के चुनाव की मतगणना में अबतक 19 ग्राम के रिजल्ट आये है। इनमें कांग्रेस समर्थित पैनल के 10 एवं भाजपा समर्थित पैनल के 9 सरपंच निर्वाचीत हुए है।
भजेपार ग्राम पंचायत से युवा पत्रकार व समाजसेवी चन्द्रकुमार बहेकार सरपंच का चुनाव जीत गए वही 10 अन्य ग्रापं सदस्य भी चुनकर आये है।
नतीजे देखें तो
झालिया कांग्रेस
दरबड़ा- कांग्रेस
धनौली – कांग्रेस
बिंझली – भाजप
कहाली – कांग्रेस
लटोरी – बीजेपी
नवेगांव – बीजेपी
पाथरी – बीजेपी।
बम्हनी- बीजेपी
पिपरिया – कांग्रेस
सोनपुरी – कांग्रेस
दरेकसा – बीजेपी
रोंडा – बीजेपी
भजेपार- कांग्रेस
जमाकुडो- कांग्रेस
बोदलबोडी – काँगेस
नानव्हा – बीजेपी
खेडेपार कांग्रेस
गिरोला- बीजेपी