शहरवासीयों ने दर्शाया विरोध : जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गोंदिया : शहर के सिंधी कॉलोनी में खेल रहे बच्चों पर सुअर ने जानलेवा हमला कर उसे गंभीर जखमी कर दिया. उसी समय बच्चे के परिजनों ने तुरंत दौडकर उस बच्चे को बचाया और केटीएस अस्पताल में उपचार हेतू ले गये. शहर में सुअरों के बढते आतंक पर रोक लगायी जाये, इस मांग को लेकर प्रताडित परिवार, नागरिकों एवं पूर्व पार्षद लोकेश यादव ने जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे को मंगलवार, 14 मार्च को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर प्रताड़ित बालक आरुष मखीजा इनकी माता, मखिजा परिवार के 10 लोगो व सिंधी कालोनी की 6 से 7 महिलाओं के साथ इस क्षेत्र के इस विषय को पूर्व पार्षद लोकेश (कल्लू) यादव, पूर्व पार्षद गुड्डू कारडा द्वारा जल्द से जल्द सुअरों पर लगाम लगाने के विषय में जिलाधिकारी से चर्चा की. उसी प्रकार जिल्हाधिकारी को इनके द्वारा कल की घटना का मोबाइल पर CCTV फुटेज दिखाया गया। इस घटना का नागरिकों ने दर्शाया एवं इस प्रकार घटना न हो इसके लिये बडा कदम उठाने की मांग की गई. ज्ञापन देते समय महेश वाधवानी, संजय कुंगवानी, प्रहलाद परयानी, संजय खटवानी, ऍड. विक्की खटवानी, पवन रोहड़ा, बंसी चांदवानी, जनिराम पितोड़े, आकाश मटाले का समावेश रहा.
सुअरों के बढते आतंक पर लगाम लगाये
RELATED ARTICLES