काटीनगर – स्थानीय सुकन्या संकल्प निकेतन माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय व महात्मा ज्योतिबा फुले वाणिज्य व कला कनिष्ठ महाविद्यालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती व भारत माता के छायाचित्र के पूजन व माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ. प्रमुख अतिथि के रूप में विजय पाटील (सहायक निरीक्षक परिवहन विभाग गोंदिया), अभिजीत भुजबळ (पोलिस निरीक्षक रावणवाडी), दुलीचंदजी बुद्धे ( सचिव अधिकारी समन्वय समिती गोंदिया), सुश्री. सोनाली डोंगरवार (सहायक पोलिस निरिक्षक परिवहन विभाग गोंदिया), स्वप्निल फुलसुंगे ( सहायक पोलिस निरीक्षक परिवहन विभाग गोंदिया ), गजेन्द्र फुंडे ( संचालक सुकन्या विद्यालय), सुश्री मंजुषाताई फुंडे (संचालिका लावण्या एजुकेशन सोसायटी), धर्मेन्द्र परिमल (अध्यक्ष तंटा मुक्ति समिती काटी), भूषण उके (पोलिस पाटील काटी), नितिन फूंडे ( प्राचार्य चंचलबेन विद्यालय गोंदिया) व प्राचार्य श्री डी. एस. बहेकार सर (प्राचार्य सुकन्या विद्यालय काटी) प्रमुखता से उपस्थित थे.
इस अवसर पर दिनांक 11/01/2023 से 18/01/2023 तक आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने व सुरक्षित रुप से वाहन चलाने का आह्वान किया. रावणवाडी थाने के पोलिस निरीक्षक अभिजीत भुजबळ ने विद्यार्थियों का अपना निजी मोबाइल नंबर देकर उन्हें किसी भी परेशानी में संपर्क करने का आह्वान किया.
सुश्री सोनाली डोंगरवार मैडम ने विस्तृत रूप से ट्रैफिक नियमों की जानकारी प्रदान की. इस अवसर विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी प्रमुखता से उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री अनिलजी सेलुकर सर व श्री असाटी सर ने व आभार प्रदर्शन श्री नितिनजी फुंडे सर द्वारा किया गया.