तीन दिन में ढह गई नाली : गुणवत्ताहीन काम
गोंदिया. शहर स्थित सुर्याटोला में सप्ताह भर से नाली का निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन इस नाली निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया दर्जे की सामग्री का इस्तमाल किया जा रहा है. जिसके चलते तीन दिन पूर्व निर्माण किए गए नाली का एक भाग ढह गया. जिससे परिसर के नागरिकों रोष देखने को मिल रहा है.
गोंदिया शहर में सड़क व नालियों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. लेकिन अनेक जगह यह देखने को मिल रहा है कि ठेकेदार द्वारा अनियमिता बरती जा रही है और घटिया दर्जे की सामग्री का इस्तमाल किया जा रहा है. इसी तरह का एक मामला शहर स्थित सुर्याटोला के आदिवसी गोवारी चौक में सामने आया है. जहां कुछ दिन पूर्व नाली निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. लेकिन ठेकेदार द्वारा इस नाली निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तमाल करने से इस नाली का एक भाग तीन दिन में ही ढह गया. जिससे नाली निर्माण पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. सुर्याटोला में पानी निकासी की काफी बढ़ी समस्या है. नाली का पानी निकासी नहीं होने के कारण इस परिसर मच्छरों की तादाद बढ़ गई है. जिससे नागरिक परेशान है. अनेक बार शिकायत के बाद इस परिसर नाली निर्माण को मंजूरी मिली. लेकिन ठेकेदार द्वारा घटिया दर्जे का निर्माण कार्य चल रहा है. जिससे नागरिकों को रोष व्याप्त है.
15 वर्ष बाद नाली निर्माण को मंजूरी
सुर्याटोला के आदिवासी गोवारी चौक में 15-16 वर्ष पूर्व नाली का निर्माण किया गया था. लेकिन उस वक्त भी नाली निर्माण में अनियमितता देखी गई. जिस कारण इस नाली के पानी का निकासी नहीं हो रहा थी. जिससे नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस वजह से क्षेत्र के नागरिकों ने नगर परिषद से बार-बार शिकायत की. लेकिन इसे नजरअंदाज किया गया. आखिरकार 15 वर्ष बाद 2023 में नाली निर्माण कार्य को मंजूरी मिली. लेकिन ठेकेदार द्वारा घटिया दर्जे का निर्माण कार्य किया जाने से नागरिक में रोष देखा जा सकता है.