शहर पुलिस की कार्रवाई
गोंदिया. शहर के पास में स्थित मुर्री के एक घर से आभूषण सहित 2.20 लाख रु. की चोरी करने वाले दो शातिर अपराधि को शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से 1 लाख 82 हजार रु. के आभूषण जब्त किए गए है. आरोपियों का नाम बाजपेवी वार्ड, गौतमनगर निवासी फरहान ईशाक कुरैशी (20) व आशिक नरेंद्र बंसोड (20) बताया गया है.
कुंदन कुटी मंदिर के पास मुर्री निवासी फिर्यादी देवकीनंदन हनुमानप्रसाद अग्रवाल अपने परिवार के साथ बाहर गांव गया था. इसी बीच अज्ञात आरोपियों ने उनके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व 90 हजार रु. नकद ऐसा कुल 2 लाख 20 हजार 500 रु. का माल चोरी किया था. जिसकी शिकायत शहर थाने में की गई थी. वरिष्ठों के निर्देश पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकर के मार्गदर्शन में शहर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ कदम के नेतृत्व में स्थानीय अपराध शाखा की टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी बीच मिली गुप्त जानकारी के आधार पर बाजपेयी वार्ड, गौतमनगर निवासी आरोपी फरहान ईशाक कुरैशी (20) व आशिक नरेंद्र बंसोड (20) को हिरासत में लिया गया. उनकी गहनता से पूछताछ करने पर दोनों ने अपराध कबुल किया. उनके पास से 1 लाख 82 हजार रु. का माल जब्त किया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 4 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकर, पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक सोकनाथ कदम, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय गराड, सहायक पुलिस निरीक्षक पांढरे, पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश वानखेडे, अंमलदार जागेश्वर उईके, सुदेश टेंभरे, कवलपाल भाटिया, निशिकांत लोंदासे, दीपक रहांगडाले, सतिश शेंडे, प्रमोद चव्हाण, रिना चव्हाण, अशोक रहांगडाले, दिनेश बिसेन, मुकेश रावते, सुभाष सोनवाने ने की.
सेंधमारी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, 1.82 लाख रु. के आभूषण जब्त
RELATED ARTICLES