तिरोड़ा, आमगांव, सालेकसा में हुई चोरी की गुत्थी सुलझी
गोंदिया, ब्यूरो. गोंदिया जिले के तिरोड़ा, आमगांव, सालेकसा में सेंधमारी करने वाले आरोपियों को स्थानीय अपराध शाखा के टीम ने नागपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपियों में नागपुर के पार्वती नगर, रामेश्वरी निवासी करण उर्फ रोहन दिलीप गाडगीलवार (23) व एक विधि संघर्ष लड़के का समावेश है. वहीं आरोपी आदर्श रमेश समर्थ (20) फरार है.
नागपुर के आरोपियों ने गोंदिया जिले के तिरोड़ा में 3, आमगांव 1 व सालेकसा में 1 ऐसे पांच जगह घरों में सेंध लगाई थी. पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा ने स्थानिक अपराध शाखा व पुलिस दल को जिले विभिन्न थानों के तहत सेंधमारी, मोटरसाइकिल चोरी के अपराधियों का पता लगाने और अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. जिसके अनुसार पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा की एक टीम जिले के विभिन्न थानों चोरी, सेंधमारी के अपराध में शामिल अपराधियों की तलाश कर रही थी. इस दौरान जानकारी मिली कि तिरोड़ा क्षेत्र में चोरी और सेंधमारी करने वाले आरोपी नागपुर के निवासी है और गोंदिया जिले में कई चोरी के अपराध कर चुके है. आरोपी नागपुर के पार्वती नगर, रामेश्वरी निवासी करण उर्फ रोहन दिलीप गाडगीलवार (23) व एक विधि संघर्ष लड़के को हिरासत में लिया गया. आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने तिरोड़ा, आमगांव व सालेकसा में फरार साथी पार्वती नगर, रामेश्वरी निवासी आदर्श रमेश समर्थ (20) के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला कबुल किया. जब उनसे जिले में घटित चोरी अपराध में चोरी गई संपत्ति के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने गोलमोल जवाब दिया. पकड़े गए विधि संघर्ष आदित्य को सूचना पत्र देकर परिजन को सौंप कर रिहा कर दिया गया है व आरोपी करण गाडगिलवार को तिरोड़ा पुलिस के सुपुर्द किया गया. यह कार्रवाई वरिष्ठों के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिंदे, हवलदार तुलसीदास लुटे, भुवन देशमुख, चित्तरंजन कोडापे, इंद्रजित बिसेन, सोमेंद्र तुरकर, सिपाही संतोष केदार, अजय रहांगडाले, हंसराज भांडारकर, हवलदार लक्ष्मण बंजार, सिपाही घनश्याम कुंभलवार, हवलदारर संजय शेंडे, योगेश रहिले ने की.
सेंधमारी के आरोपियों को नागपुर से किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
RELATED ARTICLES