Saturday, September 21, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedस्कून नहीं खतरों की पाठशाला

स्कून नहीं खतरों की पाठशाला

जिप स्कूलों की 341 कक्षाएं जर्जर
गोंदिया. सरकारी स्कूलों का नाम लेते ही अनगिनत समस्याएं आंखों के सामने दिखाई देती है. भौतिक सुविधा उपलब्ध कराने में शासन असफल होने से विद्यार्थी निजी स्कूलों की ओर रूख करते हैं. गोंदिया जिला परिषद की स्कूलों में ऐसी 341 हैं जो जीर्ण हो चुकी हैं. फिर भी इन्हीं कक्षा परिसर में विद्यार्थियों को बिठाकर शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा. जीर्ण कक्षाओं को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि, यह स्कूल नहीं खतरों की पाठशाला है.
गोंदिया जिला परिषद की स्कूलों में शिक्षा का पाठ पढ़ने वाले विद्यार्थी हर क्षेत्र में आगे बढ़कर निजी नामांकित स्कूलों के विद्यार्थियों को टक्कर दे रहे हैं. लेकिन जिस तरह से सरकारी स्कूलों में भौतिक सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए, वह नहीं है. वहीं दूसरी ओर निजी स्कूलों में भौतिक सुविधाओं के साथ विभिन्न शैक्षणिक उपक्रम चलाए जाते हैं. इसके बावजूद सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी शिक्षा के स्तर में आगे बढ़ रहे हैं. गोंदिया जिला परिषद की स्कूलों की हालत इन दिनों अच्छी नहीं हैं. अनेक स्कूलों में पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो अधिकांश स्कूलों में शौचालय का अभाव है. ऐसे में एक खबर सामने आई है कि, जिले की स्कूलों में 341 कक्षाएं जीर्ण अवस्था में होकर धोखादायक हैं. जिसकी मरम्मत अथवा नई कक्षा बनाने की आवश्यकता है. आगामी शैक्षणिक सत्र 30 जून से शुरू होने जा रहा है. मजबूरन इन जीर्ण कक्षाओं में विद्यार्थियों को शिक्षा का पाठ पढ़ना होगा, जो उनके लिए किसी खतरे से कम नहीं है. खराब कक्षाएं में अर्जुनी मोरगांव तहसील में 49, आमगांव 28, देवरी 36, गोंदिया 65, गोरेगांव 47, सालेकसा 40, सड़क अर्जुनी 27 और तिरोड़ा के 49 कक्षाओं का समावेश है.

बरसात के मौसम में खतरा
गोंदिया, तिरोड़ा, सड़क अर्जुनी, आमगांव, अर्जनी-मोरगांव, देवरी, सालेकसा तहसील में 341 कक्षाएं खतरनाक हैं. 6 साल पहले तिरोडा तहसील के ठाणेगांव के एक छात्र की स्कूल में ऊपरी कमरे की छत गिरने से मौत हो गई थी. कक्षाएं खतरनाक हैं फिर भी छात्रों को अपने जीवन को हाथ में लेकर ज्ञान प्राप्त करना पड़ रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments