शहर पुलिस की कार्रवाई : 1.35 लाख का माल जब्त
गोंदिया. शहर के कुंभारेनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ताला तोड़कर कम्प्युटर चोरी करने वाले आरोपियों को शहर पुलिस गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम मुर्री चौकी निवासी उदय उर्फ भाऊ उपाध्याय (19) व कुंभारेनगर निवासी धम्मदीप गजभिये (19) बताया गया है.
कुंभारेनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 3 मॉनिटर व 3 सिपीयु चोरी होने शिकायत राजाभोज कॉलोनी मरारटोली निवासी फिर्यादी डा. सलील पाटिल ने शहर पुलिस थाने में की थी. पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर ने सभी थानेदार को दिए निर्देश के अनुसार उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने के मार्गदर्शन में शहर थाने के पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सुर्यवंशी के आदेश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस अंमलदारों को मिली जानकारी व सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदिग्ध आरोपी उदय उर्फ आऊ उपाध्याय व धम्मदीप गजभिये को हिरासत में लिया गया. आरोपियों को विश्वास में लेकर उनसे अपराध के बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध कबुल किया. उनके पास से 3 मॉनिटर, 3 सीपीयु ऐसा कुल 1 लाख 35 हजार रु. का माल जब्त किया गया. जांच हवलदार जागेश्वर उईके कर रहे हैं. यह कार्रवाई वरिष्ठों व पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सुर्यवंशी के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटिल, हवलदार जागेश्वर उईके, कवलपालसिंग भाटिया, सुदेश टेंभरे, सतिश शेंडे, प्रमोद चव्हाण, दीपक रहांगडाले, महिला हवलदार रिना चव्हाण, सिपाही दिनेश बिसेन, मुकेश रावते, कुणाल बारेवार, अशोक रहांगडाले, सुभाष सोनवाने ने की.
स्वास्थ्य केंद्र में चोरी करने वाले गिरफ्तार
RELATED ARTICLES