गोंदिया : जिले से हज को जाने वाले हज यात्रियों का जत्था नागपुर के लिए रवाना हुआ है. जाते समय सड़क अर्जुनी में अकील भाई ताज शरीफ के घर पर उनका स्वागत किया गया. अकील भाई ने इस बारे में जानकारी दी है कि गोंदिया जिले के लगभग 46 लोग हज के लिए जा रहे है. नागपुर से 2 फ्लाइट जद्दा के लिए है. पहली रात 9 को और दूसरी रात 11 बजे है. 4 घंटे में ये जद्दा पहुंच जाएंगे. वहां से मक्का शरीफ के लिए रवाना होगे. सड़क अर्जुनी में 7 जून को दोपहर 12 बजे हज यात्री पहुंचे. उनमें जिले की सबसे कम उम्र के हज के जाने वाले युसूफ कुरैशी (28), आलिया शेख (22) यह पति-पत्नी है. यह लोग भी हज के लिए रवाना हुए. साथ ही मौलाना अख्लाकुर रहमान साहाब, आरिफ सय्यद, उद्दीन सोलंकी, रफीक शेख, जहिर शेख आदि लोगों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर हाजी खलिल भाई, अकिल भाई ताज शरीफ, रेशमा अकील शेख, अरमान शेख, शाहिद शेख, बुशराम मन्नान खान, आशीष सीडामे आदि उपस्थित थे.
हज यात्री यों का सड़क अर्जुनी में स्वागत
RELATED ARTICLES