गोंदिया : श्री राष्ट्रीय शिक्षण संस्था, गोंदिया द्वारा संचालित नूतन विद्यालय में महामानव भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक श्री वाय. पी. बोरकर सर ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में पर्यवेक्षक श्री जी. आर. कापगते, एस.झेड. मेश्राम, एन. जे. तिवारी, एन. एस. यादव, वी. डी. बिसेन, ए. ए. उपवंशी, जे. जी. गौर, एच. वाय. वानखेड़े, टी. आर. बिसेन उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा अपने समयोचित विचार रखे गए। अपने संबोधन में अतिथियों द्वारा डॉ.आंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को अपनाने की बात की गई। अध्यक्षीय भाषण में मुख्याध्यापक श्री वाय. पी. बोरकर सर द्वारा डॉ.आंबेडकर के जीवन प्रसंगों का स्मरण करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्री बी. आर. पटले द्वारा किया गया।
हर्षोल्लास के साथ नूतन विद्यालय में मनाई गई अंबेडकर जयंती
RELATED ARTICLES