टंकी ही उपलब्ध नहीं तो पानी कैसे पहुंचेगा
गोंदिया. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने प्रत्येक घर में नल से पानी पहुंचाने का संकल्प लिया है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की हर घर नल योजना पर सवाल खड़े हो गए हैं. कहा ज रहा है कि जब क्षमता के अनुरुप पानी की टंकी ही उपलब्ध नहीं है तो हर घर में नल से पानी कैसे पहुंचेगा.
तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में नागरिक अब भी अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. सरकार द्वारा नागरिकों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं, लेकिन लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है. हर घर नल घर-घर जल योजना के तहत शुद्ध पेयजलापूर्ति के लिए पानी की टंकी के निर्माण का काम निजी ठेकेदार को दिया गया है. नल कनेक्शन देने का काम ग्रापं द्वारा किया जाना है. इस योजना के तहत 100 प्रतिशत घरों में नल लगाने के आदेश ग्रापं को दिए गए हैं. लेकिन समस्या यह है कि जिन गांवों में जलापूर्ति की जानी है, वहां अभी तक नई पानी की टंकी का निर्माण ही नहीं किया गया है.
हर घर नल योजना पर सवालिया निशान
RELATED ARTICLES